ममता बनर्जी पर बरसे भाजपा अध्यक्ष, बोले, “ममता बनर्जी को ना तो मां की इज्जत,ना माटी से प्यार और ना है मानुष की चिंता”

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ममता बनर्जी को ना तो मां की इज्जत है नाही मिट्टी से प्यार है और ना ही मनुषा की चिंता है।

0
328
c@BJP4India

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज पश्चिम बंगाल में जाकर ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा। कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि आज ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल की संस्कृति को भी खतरा पड़ गया है। जो बंगाल संस्कृति, विकास, देश को दृष्टि और दिशा देने के लिए जाना जाता था, ऐसे बंगाल के विकास को रोकने का काम ममता जी की सरकार ने किया है।

जेपी नड्डा ने कार्यक्रम के दौरान कहा,”2021 के बजट में मोदी जी ने कोलकाता से सिलिगुड़ी तक के 675 किमी हाइवे के लिए 25, 000 करोड़ रुपये देना तय किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने चाय बागानों में काम करने वालों के विकास के लिए बजट में 1,000 करोड़ रुपये दिए।मंच बदल सकता है, इरादे नहीं बदल सकते। योजनाएं कितनी भी बनाओ रोकने की, हम रुक नहीं सकते।एक तरफ हम ममता जी को और बंगाल को देख रहे हैं। आज उनके नेतृत्व में बंगाल की संस्कृति भी खतरे में पड़ गयी है। भाजपा की परिवर्तन यात्रा बंगाल के घर-घर जाएगी, इलाके का दौरा करेगे, बंगाल की जनता को जागरूक करेगी और जनता को साथ लेकर बंगाल का असली परिवर्तन करेगी।”

जेपी नड्डा ने अपने भाषण के दौरान कहा, “हम लोग बंगाल में भाजपा की परिवर्तन यात्राओं की शुरुआत करेंगे। ये यात्राएं हम सभी को विकास की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करते हुए जनता को जोड़ने का काम करेगी। बंगाल में प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है। राजनीति का अपराधिकरण हो गया है। भ्रष्टाचार संस्थागत हो गई है। भाजपा के 130 कार्यकर्ता मारे गए है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here