महाराष्ट्र में लगातार कुछ ऐसे घटनाक्रम सामने आ रहे हैं जो सीधे कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले हैं। कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र के पालघर में 2 साधुओं की मॉब लिंचिंग का मामला भी इसी से जुड़ा हुआ था। अब एक और मामला ऐसा ही सामने आ रहा है। जिसमें 1000000 रुपए न देने के कारण चेन्नई से अगवा किए गए एक नेवी अफसर को पालघर मे जलाकर राख कर दिया गया।
The Navy official has been identified as Suraj Kumar Dubey (27), a resident of Ranchi in Jharkhand. A case has been registered against three unidentified persons and a probe has been initiated: Palghar SP Dattatray Shinde
— ANI (@ANI) February 6, 2021
बताया जा रहा है कि पालघर पुलिस की जानकारी के अनुसार सूरज दुबे नाम के एक नौसैनिक अधिकारी का चेन्नई एयरपोर्ट के पास से अपहरण हुआ था। अपहरण के बाद नौसेना अधिकारी से 10 लाख की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती न देने के कारण उस अफसर को पालघर के जंगल में लेकर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया गया। वह इतनी बुरी तरह से जले कि अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई । सूरज कुमार दुबे को बदमाशों ने रिवाल्वर के बल पर चेन्नै एयरपोर्ट के करीब से एक कार में अगवा कर लिया था। तीन दिनों तक चेन्नै के एक अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर रखा गया। बदमाशों ने नौसेना अधिकारी से 10 लाख की फिरौती मांगी, लेकिन जब उन्हें पैसे नहीं मिले तो उन्होंने सूरज कुमार को पालघर के डहाणू तलासरी के वेवजी इलाके में स्थित जंगल में ले जाकर उस पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी।