कृषि आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान, इन तीन राज्यों को छोड़कर कल पूरे देश में किया जाएगा चक्का जाम

कृषि आंदोलन को लेकर राकेश टिकैत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड और दिल्ली के अलावा पूरे देश में चक्का जाम किया जाएगा। राकेश टिकैत के अनुसार किसानों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करना है इसीलिए ऐसे में 6 फरवरी को चक्का जाम करने का सवाल ही नहीं उठता।

0
334
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

लगातार किसानों का आंदोलन देश के अलग-अलग हिस्सों में उग्र होता जा रहा है। दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को तेज करने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों की ओर से 6 फरवरी को देश में चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है लेकिन चक्का जाम कहां कहां होगा? इसका असर कहां पर होगा? इसे लेकर इस समय सबसे बड़ी खबर आ रही है भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा है कि कल होने वाला चक्का जाम उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में नहीं होगा, यहां सिर्फ ज्ञापन दिया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मुलाकात करने के बाद बलवीर सिंह राजेवाल ने यह ऐलान किया है इसके अलावा बताया जा रहा है कि पूरे देश में चक्का जाम किया जाएगा। हम आपको यह भी बता दें कि राकेश टिकैत ने कल ही कहा था कि दिल्ली के अलावा पूरे देश में हम चक्का जाम करेंगे…बलवीर से मुलाकात करने के बाद अब यह भी तय हो गया है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं हो सकता।

राकेश टिकैत के अनुसार किसानों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने देना है ऐसे में 6 फरवरी को चक्का जाम करने का सवाल नहीं उठता है। राकेश टिकैत ने यह बात एक निजी समाचार चैनल से बातचीत करते समय कही है। इससे पहले उत्तर प्रदेश गेट पर कृषि कानूनों के विरोध में 26 नवंबर से चल रहे धरने में मंगलवार को प्रदर्शनकारियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली है। बताया जा रहा है इस चक्काजाम के दौरान 6 फरवरी की दोपहर 12:00 से 3:00 के बीच किसी भी प्रकार की कोई गाड़ी नहीं चलने दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here