हाल ही में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी लगातार भाजपा को मजबूत करने के लिए तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगाने में सफल हो रहे हैं। जब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया तभी उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के बहुत सारे नेता भाजपा के साथ आ गए थे। और अब एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के कई और नेताओं को भाजपा में शामिल करने का श्रेय शुभेंदु अधिकारी को जाता है। शुभेंदु अधिकारी ने एक जनसभा के दौरान ये दावा किया है कि दक्षिण परगना 24 की सभी 31 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीतेंगे।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “कोयला चोरी का पैसा थाइलैंड की राजधानी बैंकाॅक भेजा जाता है। अम्फन की मुआवजा राशि को लूटे जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि एक-एक घर में 6-7 लोगों को मुआवजा मिला, लेकिन हकीकत में जो पीड़ित हुए थे, उन्हें नहीं मिला। जब लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, तो 5-5 हजार रुपये दिये गये।”
बंगाली और गैर बंगाली मुद्दा उठा कर जो प्रादेशिकता की नफरत फैलायी जा रही है, वह सांप्रदायिकता से भी अधिक भयावय है। बंगाल के जो लोग दूसरे राज्यों में काम करने गये हैं अगर उन्हें ये प्रादेशिकता झेलनी पड़े, तो उन पर क्या बीतेगी? सच्चा भारतीय कभी बंगाली या गैर बंगाली की बात नहीं कर सकता…भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा कि बंगाल में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी,लोगों की मौजूद भीड़ इसका प्रमाण है!