देशभर में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। कल प्रकाशित हुए एक लेख में हमने आपको बताया था कि किस तरह से लोगों की आस्थाओं के कारण अब तक राम मंदिर निर्माण के लिए 17 दिनों में करीब 600 करोड़ रुपए एकत्रित हुए हैं। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो बेहद ही शर्मनाक है पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के झाबुआ से कांग्रेस पार्टी के विधायक कांतिलाल भूरिया ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि राम मंदिर के नाम पर भाजपाई चंदा ले रहे हैं और शाम को नदी पर जाकर शराब पी रहे हैं।
मंगलवार को उन्होंने अपने इस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि बाद शराब पीने की नहीं कही गई थी सिर्फ यह कहा गया था कि राम मंदिर के लिए पिछले जितने सालों में चंदा इकट्ठा किया गया, लेकिन उसका कोई भी हिसाब कहीं भी नहीं दिया गया है।भूरिया के इस बयान पर अब चारों तरफ आलोचना हो रही है… भारतीय जनता पार्टी के लोग इस बयान से आहत हैं और इसे राम भक्तों का अपमान बता रहे हैं। विधायक ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राम मंदिर के निर्माण पर पहले भी हजारों,लाखों, करोड़ों,अरबों का चंदा इकट्ठा किया गया था लेकिन उसका कोई हिसाब नहीं दिया गया है।अब एक बार फिर से राम मंदिर के लिए चंदा एकत्रित किया जा रहा है।