टीएमसी नेता ने बीजेपी को दी धमकी, बोले, “बंगाल मांगा तो चीर देंगे!”

तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर आप दूध मांगोगे तो हम खीर देंगे अगर आप बंगाल मांगेंगे तो हम चीर देंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नाम के आगे लगे शब्द मोदी को लोकतंत्र की हत्या से जोड़कर बताया ।

0
357

पश्चिम बंगाल में विवादित बयानों तथा हिंसा का दौर शुरू हो चुका है। पहले हिंदुओं के देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करके राजनीति में अपनी पैठ बनाना चाहते थे, और अब देश के प्रधानमंत्री तथा हिंसा को भड़काने वाले भाषण देकर लोग पश्चिम बंगाल में चुनावों को प्रभावित करना चाहते हैं।उत्तर 24 परगना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए टीएमसी नेता ने बीजेपी के लिए धमकी भरे कई शब्द इस्तेमाल किए। मदन मित्रा ने भाजपा को हिंदी में धमकी देते हुए कहा है “आप दूध मांगोगे तो खीर देंगे, अगर बंगाल मांगे तो चीर देंगे।” टीएमसी नेता मदन मित्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला किया!उन्होंने कहा कि यदि मोदी चाहें तो मेरे खिलाफ केस फाइल कर सकते हैं। उन्होंने मोदी शब्द का मतलब लोकतंत्र की हत्या से जोड़कर बताया।

मदन मित्रा ने कहा, “मैं रात को राजनीति का मसाला लेकर आऊंगा, मैं ये नहीं कहूंगा कि ये मसाला (हथियार) क्या है? बीजेपी नेताओं को धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि जिस मसाले (हथियार) का इस्तेमाल तुमलोग कर रहे हो, हमलोग भी उसी मसाले (हथियार) का इस्तेमाल करेंगे।” दरअसल कल तृणमूल कांग्रेस के पांच कद्दावर नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है इस कारण तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह से बौखला चुकी है। लगाता तृणमूल कांग्रेस के लोग भाजपा में जा रहे हैं और तृणमूल कांग्रेस कमजोर होती जा रही है। भविष्य में किस तरह से ममता बनर्जी अपने समर्थकों को अपनी पार्टी में बरकरार रख पाती हैं यह कार्य ममता बनर्जी के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here