भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा ऐलान, तमिलनाडु में AIADMK के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी भाजपा तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके के साथ चुनाव लड़ेगी। हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई भी बात तय नहीं हो पाई है।

0
246

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के द्वारा अभी ऐलान किया गया है कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी भाजपा एआईएडीएमके के साथ चुनाव लड़ेगी। इस बात के कयास तभी से लगाए जा रहे थे जब एआईएडीएमके के प्रमुख इद्दापट्टी के पलानस्वामी ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। एआईएडीएमके ने 2019 में लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ ही लड़ा था जिसमें एआईडीएमके ने 22 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए थे जिसमें महज एक सीट पर पार्टी को सफलता मिली थी लेकिन दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी का खाता इस प्रदेश में खुल भी नहीं पाया था।

भारत रत्न सम्मान प्राप्त अभिनेता और राजनेता एमजी रामचंद्रन ने द्रमुक से अलग होकर 17 अक्टूबर 1972 को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) की स्थापना की। 1989 में इस दल की मुखिया जयललिता बनीं और अंतिम समय तक वे इस पद पर बनी रहीं। इसका चुनाव दो पत्तियां हैं। जयललिता पांच बार राज्य की मुख्‍यमंत्री बनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here