भारतीय वेटलिफ्टिंग स्टार मीरा बाई चानू ने कतर इंटरनेशनल कप में जीता गोल्ड

0
511

भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने छठे कतर इंटरनेशनल कप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का खाता खोला। मीराबाई चानू ने यह गोल्ड 49 किलोग्राम वर्ग में जीता। चानू ने ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट के सिल्वर इवेंट में 194 किलोवर्ग वजन उठाकर ये उपलब्धि हासिल की। मीरा बाई चानू का ये प्रदर्शन और जीता गया गोल्ड आने वाले समय में आयोजित होने वाले टोक्यो ओलंपिक गेम्स के लिहाज से काफी अहम साबित होगा। बता दें कि कुछ ही समय बाद ओलंपिक कट के लिए रैंकिंग जारी की जायेगी जिसमें इन अंको की काफी अहम भूमिका रहेगी।

इस स्पर्धा में भले ही मीरा बाई चानू (Mirabai Chanu) के हाथ गोल्ड लगा हो लेकिन इसके बावजूद उन्हें थोड़ी निराशा जरूर हुई होगी क्योंकि ये प्रदर्शन उनके सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन से काफी पीछे रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 201 किलोग्राम का था जो उन्होंने इसी साल थाईलैंड में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान दिया था। उन्होंने स्नैच में 83 किलो और क्लीन एंड जर्क में 111 किलो वजन उठाया। वह चोट के कारण 2018 में विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकी थीं। हालांकि मीरा बाई चानू 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी हैं।

Image Source: Tweeted by @mirabai_chanu

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here