बंगाल में एक बार फिर दलबदलू राजनीति तेज हो चुकी है। लगाता है तृणमूल कांग्रेस के विधायक भारतीय जनता पार्टी की ओर आ रहे हैं, माना जा रहा है कि समय से पहले भी पश्चिम बंगाल की सरकार गिर सकती है। कुछ समय पहले ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया है कि अगले कुछ दिनों में तृणमूल कांग्रेस के कई और विधायक भी पार्टी छोड़ेंगे कल क्या ममता बनर्जी उनके स्थान से भी चुनाव लड़ेंगी? बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वे शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी, जहां से शुभेंदु अधिकारी मौजूदा विधायक हैं।
कुछ समय पहले ही ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि वह शुभेंदु अधिकारी की मौजूदा विधानसभा सीट नंदीग्राम से चुनाव लड़ेगी और शुभेंदु को हरायेंगी। शुभेंदु अधिकारी ने भी ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा था कि अगर मैं चुनाव हार गया तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा। शुभेंदु अधिकारी उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख आने वाले दिनों में घोषणा कर सकती हैं कि वह दोमजुर और बाल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगी,लेकिन, वह जहां कहीं भी जाएंगी, उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। अधिकारी का मानना है कि रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल में कमल खिलेगा। शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी से पूछा है कि जय श्रीराम के नारे को सुनकर ममता बनर्जी इतनी आक्रोशित क्यों हो गई? भारतीय जनता पार्टी कहीं और नेता भी ममता बनर्जी पर लगातार निशाना साध रहे हैं जो उन्हें जय श्रीराम के नारे से क्या परेशानी है?