बंगाल विधानसभा चुनाव : भाजपा शुरू करेगी परिवर्तन रथ यात्रा, हर विधानसभा तक पहुंचेगा रथ

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन रथयात्रा का शुभारंभ करेगी। यह रथयात्रा पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगा। इस रथयात्रा का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे।

0
478
चित्र साभार: ट्विटर @AmitShah

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी सभी नेता लगातार मेहनत में जुटे हुए हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर भारत के गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार पश्चिम बंगाल में रैलियां कर रहे हैं। वहीं अब यह माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल को जीतने के लिए भाजपा की ओर से परिवर्तन रथ यात्रा निकाली जाएगी। भाजपा का यह रात पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगा। इस परिवर्तन रथ यात्रा का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के हाथों से 5 फरवरी को होगा।

भारत के गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी लगातार पश्चिम बंगाल में दौरा कर रहे हैं। पार्टी के नेताओं के अनुसार अमित शाह 30-31 जनवरी तथा 10-11 फरवरी को पश्चिम बंगाल जा सकते हैं। इस दौरान अमित शाह के द्वारा पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया जाएगा, उनके इसी कार्यक्रम के दौरान तृणमूल कांग्रेस तथा कांग्रेस के कद्दावर नेता भाजपा का दामन थामेंगे।

ममता बनर्जी के पुराने साथी शुभेंदु अधिकारी के पार्टी छोड़ने के कारण ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। वही मीडिया की रिपोर्ट बताती हैं कि अब टीएमसी के एक और विधायक अरिंदम भट्टाचार्य भी पार्टी छोड़ सकते हैं। नादिया के शांतिपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने आज बुधवार को दिल्ली में बीजेपी महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी। अरिंदम ने पहले कांग्रेसी टिकट पर विधानसभा से चुनाव लड़ा था और बाद में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here