पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव कुछ समय बाद ही पश्चिम बंगाल में संपन्न होने वाले हैं। पश्चिम बंगाल की राजनीति में लगातार हिंसा का दौर भी जारी है। तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में जाने वाले शुभेंदु अधिकारी नया ममता बनर्जी के शासन को उखाड़ने का मन बना लिया है। वहीं दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने भी शुभेंदु अधिकारी को करारी मात देने की रणनीति बनाई है। कुछ समय पहले ही ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी के इस ऐलान के पश्चात अब बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी शुभेंदु अधिकारी को नंदीग्राम से अपना प्रत्याशी बनाएगी।
हम आपको बता दें शुभेंदु अधिकारी पहले तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शामिल थे। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के पश्चात उन्होंने ममता बनर्जी को खुली चुनौती दे दी है। शुभेंदु अधिकारी ने जो तृणमूल कांग्रेस को छोड़ा था तब ममता बनर्जी के सामने सबसे बड़ा सवाल था कि नंदीग्राम इलाके को किस तरह से जीता जाएगा? नंदीग्राम इलाके में अपनी साख बनाने के लिए ममता बनर्जी ने नंदीग्राम इलाके से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। सोमवार को ममता बनर्जी ने जब यह ऐलान किया कि वे नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी,तब शुभेंदु अधिकारी ने कहा था, “मैं भी नंदीग्राम से चुनाव लड़ लूंगा और मैं 50000 वोटों से हारा लूंगा इसके अलावा अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। “