जेल से निकलकर भी नहीं बदले नेता सोमनाथ भारती के तेवर, फिर यूपी सीएम योगी को लेकर दिया बेतुका बयान!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक बयान देने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को कोर्ट ने जमानत दे दी है, लेकिन उन पर कई तरह की नई पाबंदियां भी लगा दी है, जिसकी वजह से वह अब देश से बाहर बिना इजाजत के नहीं जा सकते हैं।

0
495

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आम आदमी पार्टी के रायबरेली विधायक सोमनाथ भारती जेल से रिहा हो गए हैं। इसी शनिवार के दिन कोर्ट ने उन्हें 50 हजार की दो जमानत और मुचलके पर जमानत दी है। इसके साथ ही उनपर बिना अनुमति देश न छोड़ने की शर्त के साथ अन्य शर्ते भी लगाई गई हैं। जेल से बाहर आने के बाद भी सोमनाथ भारती के तेवर पहले के जैसे ही आक्रमक है। उन्होंने सीएम योगी को लेकर फिर भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि सीएम योगी ने यूपी में अघोषित अपाताकालीन लगा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने पुलिस कार्रवाई के दौरान यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कई तरह के अभद्र बयान दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने कार्रवाई के लिए आए पुलिस वालों को वर्दी उतारने का भी फरमान सुना दिया था। हालांकि उनकी कथनी उन्हीं पर भारी पड़ गई और वहां भीड़ में खड़े एक व्यक्ति ने सोमनाथ भारती के ऊपर काली स्याही फेंक दी थी। बता दें इससे पहले भी सोमनाथ भारती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि  ‘अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’

हम आपको बता दें सोमनाथ के अभद्र बयान पर कांग्रेस ने भी अपनी आपत्ति जताई थी और कांग्रेस के एक विधायक ने सोमनाथ पर स्याही फेंकने वाले व्यक्ति को 51 हजार का इनाम दिया था। साथ ही बयान देते हुए कहा कि किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना राजद्रोह से कम नहीं है और सीएम योगी को आप विधायक के खिलाफ मुकदमा दायर जरूर करना चाहिए। इसके साथ ही बता दे सोमनाथ भारती हमेशा से अपने अभद्र और बेतुके बयान के लिए ही जाने जाते हैं। हालांकि उन पर कोर्ट ने फिलहाल पाबंदियां लगा दी है, जिसकी वजह से वह राज्य और देश से बाहर नहीं जा सकते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here