बढ़ती हुई सर्दी और कोहरे की चलती हुई चादर बहुत सारे लोगों के जीवन का अंत कर देती है। अत्याधिक कोहरे के कारण बहुत सारी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें बहुत सारे लोगों की अकाल मौत हो जाती है। एक ऐसी खबर गुजरात की सूरत से 150 किलोमीटर दूर कोसावा गांव से आ रही है, जहां पर एक ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे 20 लोगों को कुचल दिया इन 20 में से 12 लोगों की अकाल मौत हो चुकी है जबकि अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह सभी मजदूर राजस्थान के बांसवाड़ा गांव के रहने वाले हैं।
इस हादसे में 2 साल की बच्ची तथा 1 साल के बच्चे की भी मौत हुई है। इस हादसे में 6 महीने की बच्ची को बचाया जा चुका है, बताया जा रहा है कि वह अपने माता पिता के साथ लेटी थी उसके माता-पिता की तो मौत हो गई लेकिन वह बच गई। पुलिस का कहना है कि यह निकट से ही गन्ने से भरा हुआ ट्रक गुजर रहा था, ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और बैठक फुटपाथ पर जा चढ़ा।इस हादसे में से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 8 लोगों को अस्पताल ले जाए जा चुका है।