तांडव वेब सीरीज को लेकर देशभर में हिंदू अब फिल्मेकर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कपिल मिश्रा ने इस मामले में ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “अली अब्बास जफर जी – कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी माँगिये….सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों?
कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए…आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा…जहरीला कंटेट वापस लीजिये, तांडव को हटाना ही पड़ेगा” कपिल मिश्रा के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कंगना रनौत ने कहा, “माफ़ी माँगने केलिये बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो अली अब्बास ज़फर है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की ?”
इसी मामले को लेकर बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने इस मामले को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘OTT प्लेटफॉर्म को सेंसरशिप जैसी कोई बाध्यता नहीं है। लेकिन इस वजह से लगातार हिंदू भावनाओं को आहत किया जा रहा है। मैं इसकी निंदा करता हूं। मैंने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बात की है। मैंने उनसे अपील की है कि भारत की अखंडता को बचाए रखने के लिए OTT कंटेंट को भी नियंत्रित करने की व्यवस्था बनाई जाए. हम लोग काफी तेजी से इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। ”
My letter to Hon.minister @PrakashJavdekar ji regarding regulation of the OTT platforms pic.twitter.com/twwI6OP4iM
— Manoj Kotak (@manoj_kotak) January 17, 2021