कांग्रेस पार्टी में फिर शुरू हुआ अंतर्द्वंद, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने खोला मोर्चा

कांग्रेस पार्टी का अंतर्द्वंद अब खुलकर सामने आने लगा है। कुछ समय पहले पार्टी के कई नेताओं ने संगठन में चुनाव कराने की मांग को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने चुनाव कराने का वादा किया था। अब कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी अध्यक्षा पर वादा तोड़ने का आरोप लगा दिया है।

0
331

कांग्रेस पार्टी भी अब धीरे-धीरे टुकड़ों में बढ़ती जा रही है। कुछ समय पहले ही कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस के संगठन में बड़ा बदलाव करने की मांग की थी। पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने की मांग भी की थी। उस समय सभी नेताओं को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया और कहा गया कि सही समय आने पर अध्यक्ष के चुनाव भी हो जाएंगे। लेकिन अब एक बार फिर कांग्रेस के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। इस अखबार को साक्षात्कार देते हुए कपिल सिब्बल ने कहा है सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ खुली बातचीत कर आंतरिक चुनाव कराने का वादा किया था, मगर अब तक इस मसले पर कोई जवाब नहीं आया है और न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि ये चुनाव कब और कैसे कराए जाएंगे।

सोनिया गांधी के साथ बैठक को लेकर कपिल सिब्बल ने कहा कि दुर्भाग्य से मैं उस बैठक में नहीं था, क्योंकि मैं यात्रा पर था। मगर मुझे लगता है कि हमने खुली बातचीत की थी। और जाहिर है, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि चुनाव होगा। कपिल सिब्बल का मानना है कि पार्टी में चुनाव कांग्रेस के संविधान के अनुरूप ही कराए जाएं। जब उनसे पूछा गया क्या कांग्रेस का अध्यक्ष राहुल गांधी को बनाया जा सकता है? तब उनका जवाब था मुझे इस बारे में पता नहीं है। कपिल सिब्बल का मानना है कि यदि कांग्रेस पार्टी में संगठन के लिए चुनाव हो तो उसमें कांग्रेस पार्टी के संविधान का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here