बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बीजेपी लगातार झटके दिए जा रही है। टीएमसी के कई वरिष्ठ नेताओं ने पिछले दिनों अपनी पार्टी का साथ छोड़ दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए। वहीं अब कुछ खबरों के अनुसार बीजेपी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में टीएमसी के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने तृणमूल का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बता दें मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उन सभी कार्यकर्ताओं का पार्टी में जमकर स्वागत किया है, साथ ही उन्हें बधाई भी दी है कि पश्चिम बंगाल के अच्छे भविष्य के लिए कार्यकर्ताओं ने जो फैसला लिया है। वह काफी अच्छा है और ममता बनर्जी को इससे अच्छा सबक भी मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कार्यकर्ताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि टीएमसी कार्यकर्ता अपनी पार्टी से खुद काफी नाराज चल रहे थे, क्योंकि टीएमसी ने अपनी एक अलग ही राह पकड़ ली थी, जिसकी वजह से उनके पास पार्टी से अलग होने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा था। इसके साथ ही शेखावत ने यह भी दावा किया कि बंगाल चुनाव का समय आते आते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे के साथ बिल्कुल अकेली रह जाएंगे क्योंकि अब उनके नेताओं को भी उनकी सच्चाई दिखाई दे रही है।
हम आपको बता दें कि मंत्री शेखावत पिछले दिनों गृह संपर्क अभियान के कारण बंगाल के सभी वर्गों से मिल रहे थे। इसी बीच उनकी मुलाकात कुछ महिलाओं और बच्चों से हुई थी। उन महिलाओं ने बताया कि ना उन्हें अच्छा घर मिला है, ना उनके पास खाने के लिए बेहतर खाना है, ना उन्हें कोई भी योजना का लाभ अभी तक मिला है। जिसके बाद शेखावत ने उन्हें इस बात का भरोसा दिलाया कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनते ही लोगों को इन मूलभूत जरूरी चीजों की कमी महसूस नहीं होने वाली है। इसके साथ ही शेखावत ने अपने बयान में दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र द्वारा मुहैया कराई गई किसी योजना का लाभ बंगाल की जनता को मिलने नहीं दिया है।