निर्भया के गुनहगारों की सज़ा के लिए करना पड़ेगा अगले साल का इंतज़ार

0
351

दिल्ली | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया कांड (Nirbhaya Case) के दोषियों के डेथ वारंट पर सुनवाई को 20 दिन यानी कि 7 जनवरी तक के लिए टाल दिया है। ऐसे में अब इन्हें फाँसी पर लटकाए जाने के लिए 7 जनवरी 2020 तक का इंतज़ार करना होगा।

पिछली सुनवाई में पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया केस के चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने के मामले की सुनवाई 18 दिसंबर तक के लिए टाल दी थी। अब इस मामले की सुनवाई को 20 दिनों के लिए टाल दी गई है।

इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया (Nirbhaya Case) के कातिल अक्षय की पुनर्विचार याचिका भी खारिज कर दी। निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर जस्टिस आर बानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस ए एस बोपन्ना की पीठ ने बुधवार को सुनवाई करते हुए कहा की पुनर्विचार के लिए कोई आधार नहीं। कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही सही फैसला दे दिया है।

अक्षय के वकील द्वारा दी गई दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अक्षय के वकील ने जो तर्क दिए वे पुराने हैं, उन्होंने इस मामले की सही तरह से जांच करने का तर्क भी ठुकरा दिया। याचिका अस्वीकृत होने के बाद अक्षय के वकील एपी सिंह ने कोर्ट से राष्ट्रपति के पास दया याचिका के लिए 2 हफ्ते का वक्त मांगा। लेकिन जजों ने कहा कि आपको उतना ही वक्त मिलेगा जो कानून में निर्धारित है। इस प्रकार राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजने के लिए दोषी अक्षय के पास अब एक हफ्ते का समय ही बचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here