बिहार में बहुत जल्द बड़ा परिवर्तन होने की उम्मीद जताई जा रही है। भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने अपना पहला प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता शाहनवाज हुसैन को बनाया है और दूसरा प्रत्याशी पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी को। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में केंद्रीय नागरिक तथा उड्डयन मंत्री शहनवाज हुसैन को बिहार में लाकर पार्टी मुस्लिम वोटर्स को अपनी ओर लाना चाहती है। शहनवाज हुसैन ने लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में दांव खेला है लेकिन पार्टी उन्हें प्रदेश में लाने का मन बना चुकी है। यह बताया जा रहा है विधान परिषद में चुने जाने के पश्चात उन्हें बिहार सरकार में बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। क्योंकि उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर में बड़ी विजय प्राप्त की है।
शाहनवाज हुसैन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के प्रिय नेताओं में शामिल रहे थे। उन्हें बेहद शांत,सौम्य तथा ईमानदार छवि का नेता माना जाता है। उनका बेदाग राजनीतिक कैरियर और पार्टी नेतृत्व के हर फैसले पर अपनी राय रखने का हुनर उनके लिए प्रशंसा का कारण बनता है। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें विधान परिषद चुनाव का प्रत्याशी बनाकर अल्पसंख्यक समुदाय को अपनी ओर करने का संदेश दे दिया है। इस समय विधान परिषद ने भाजपा का कोई भी अल्पसंख्यक चेहरा नहीं है।-