असदुद्दीन ओवैसी पर साक्षी महाराज का बड़ा बयान, बोले बिहार में बीजेपी की मदद की, उत्तर प्रदेश और बंगाल में भी करेंगे

भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा बयान देते हुए कहा है, "असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार में बीजेपी की मदद की, उत्तर प्रदेश में करने आए हैं और बंगाल में भी मदद करेंगे।"

0
464

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर हमेशा भारतीय जनता पार्टी की बी टीम होने का आरोप लगता रहा है। यह आरोप तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल तथा कांग्रेस के लोग लगाते रहे हैं लेकिन इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने असदुद्दीन ओवैसी पर एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो चुकी है। उन्होंने कहा है, ”ओवैसी ने बिहार में बीजेपी की मदद की..यूपी में करने आए हैं और बंगाल में भी मदद करेंगे।”

भाजपा से जुड़ रहा है मुसलमान : साक्षी महाराज

साक्षी महाराज का कहना है, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है। इसी के चलते भाजपा मुसलमानों का विश्वास जीतने और उनके विकास करने में लगी है। अब मुसलमान भी यह समझने लगे हैं कि पिछले 65 साल से हिंदुस्तान के मुसलमानों के तुष्टीकरण के नाम पर डराया गया है। इस वजह से अब मुस्लिम समाज भी बीजेपी से जुड़ने लगा है।”

किसानों को खत्म करना चाहिए आंदोलन : साक्षी महाराज

साक्षी महाराज ने कहा, “यह देश का दुर्भाग्य है कि पूर्वाग्रह,जातिवादी और परिवार वादी लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं है और ना ही सरकार और संविधान को मानने के लिए तैयार हैं। कानून को अब अपना काम करना चाहिए। जब सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी का गठन कर दिया है तब किसानों के आंदोलन का कोई अर्थ नहीं रह जाता। किसानों को तत्काल अपना आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए अब किसानों को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गठित कमेटी के सामने अपनी बात रखनी चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here