अखिलेश यादव के गढ़ में सपा को चुनौती देने असदुद्दीन ओवैसी, ओमप्रकाश राजभर से करेंगे मुलाकात

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज उत्तर प्रदेश पहुंच चुके हैं। वे सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में तीसरा मोर्चा तैयार किया जाएगा जो समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के वोटर्स को तोड़ने का काम करेगा।

0
468

आज हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचे हैं। यहां से वे अपनी राजनीति की नई शुरुआत करने जा रहे हैं। आज असदुद्दीन ओवैसी सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात करेंगे। आई एम आई एम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने 2022 के चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। आजमगढ़ में आज उनकी कोई सभा नहीं होगी लेकिन वाराणसी के एयरपोर्ट तक जाने के लिए उन्होंने आजमगढ़ का रास्ता चुना है इससे यह साफ होता है कि असदुद्दीन ओवैसी
अखिलेश यादव को सीधे चुनौती देना चाहते हैं।

राजनैतिक विश्लेषकों का कहना है कि असदुद्दीन ओवैसी बिहार का प्रयोग उत्तर प्रदेश में करना चाहते हैं। पूर्वांचल के इलाकों में ओमप्रकाश राजभर से हाथ मिलाने के पश्चात असदुद्दीन ओवैसी को फायदा हो सकता है और उनके हाथों में विधानसभा की कुछ सीटें आ सकती हैं।असदुद्दीन ओवैसी जौनपुर के रास्ते आजमगढ़ पहुंचेंगे, इसमें जो इलाके पड़ेंगे वह मुस्लिम तथा यादव बाहुल्य इलाके हैं। जौनपुर के मशहूर गुरैनी मदरसे की मस्जिद में पढ़ेंगे।ऐसे में जाहिर है कि नमाज के वक्त लोगों की भीड़ को राजनीतिक लिहाज से भी साधने से ओवैसी नहीं चूकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here