योगी आदित्यनाथ को धमका रहे थे दिल्ली के नेता जी, पुलिस ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आए थे जहां पर उन्हें उत्तर प्रदेश की पुलिस ने रोका। जब वे पुलिस से बातचीत कर रहे थे उसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर स्याही फेंकी और विधायक जी का गुस्सा आपत्तिजनक गालियों में बदल गया।

0
372

दिल्ली प्रदेश के विधायक और आम आदमी पार्टी की नेता सोमनाथ भारती उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आए थे जहां पर उन्हें आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के कारण तथा समूहों के बीच वैमनस्यता फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। जिस मामले के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है वह मामला उत्तर प्रदेश के अस्पतालों और योगी आदित्यनाथ को लेकर कथित टिप्पणी से जुड़ा हुआ है। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने कहा, “योगी आदित्यनाथ से कह दो कि वह तो जाने वाले हैं? तभी एक अज्ञात व्यक्ति हाथ में स्याही लेकर आया और सोमनाथ भारती पर उड़ेल दी। वह व्यक्ति कहता हुआ नजर आ रहा था कि योगी आदित्यनाथ कहीं नहीं जाएंगे। भारत माता की जय भारत माता की जय। ”

इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जब उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड पर राजनीतिक रोटियां सेकने आए थे तब उन पर भी एक व्यक्ति ने ऐसे ही स्याही फेंकी थी। अब इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के खिलाफ ट्वीट करते हुए लिखा, “योगीजी, हमारे MLA सोमनाथ भारती जी आपका सरकारी स्कूल देखने जा रहे थे। उन पर स्याही फिंकवा दी? और फिर उन्हें ही गिरफ़्तार कर लिया? आपके स्कूल इतने ज़्यादा ख़राब हैं क्या? कोई आपका स्कूल देखने जाए तो आप इतना डर क्यों जाते हो?स्कूल ठीक कीजिए।नहीं करना आता तो मनीष सिसोदिया से पूछ लीजिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here