ममता बनर्जी ने दिया असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका, AIMIM के बंगाल चीफ टीएमसी में हुए शामिल

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के बंगाल कार्यवाहक अध्यक्ष एसके अब्दुल कलाम ने पाला बदल लिया है। पार्टी के कई और सदस्यों के साथ उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कलाम का कहना है, "ए आई एम आई एम को अतीत में पश्चिम बंगाल की राजनीति में प्रवेश करना चाहिए था,इस समय राजनीति में आने की कोशिश करना उचित नहीं होगा। "

0
337

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यवाहक अध्यक्ष एसके अब्दुल कलाम ने आज तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के लिए यह बड़ा झटका है। AIMIM के नेता तथा उनके समर्थक तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य की उपस्थिति में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए। एसके कलाम ने कहा, “AIMIM को अतीत में पश्चिम बंगाल की राजनीति में प्रवेश करने की कोशिश करनी चाहिए थी, इस समय राजनीति में आने की कोशिश करना उचित नहीं होगा। इससे बेवजह वोट कटेंगे जिसकी जरूरत बिल्कुल नहीं है।”

AIMIM के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एसके कलाम ने कहा, “हमने कुछ समय पहले देखा कि पश्चिम बंगाल शांति का स्थान हुआ करता था। लेकिन कुछ समय से विद्वेष का माहौल हो गया है और इसे ठीक किया जाना चाहिए। इसीलिए मैंने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है।” हम आपको बता दें पश्चिम बंगाल में इसी वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं। पिछले वर्ष नवंबर में ए आई एम आई एम के नेता अनवर पाशा, अपने सहयोगी के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे, और अब एक और कद्दावर नेता ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। हम आपको बता दें 2011 की जनगणना के अनुसार पश्चिम बंगाल में मुसलमानों की जनसंख्या 27.01% थी। लेकिन अब वह जनसंख्या बढ़कर 30% हो गई होगी। जिन जिलों में मुस्लिम आबादी काफी अच्छी है, उनमें मुर्शिदाबाद, मालदा, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण 24 परगना, वीरभूमि जिले शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here