भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज पश्चिम बंगाल पहुंचे और उन्होंने बर्धमान में आयोजित रैली को संबोधित किया। इस संबोधन में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर जमकर निशाना साधा भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “पश्चिम बंगाल की भी 17 मंडिया ENM से जुड़ चुकी है। इन मंडियों के माध्यम से किसान अपना सामान देश के किसी भी कोने में अच्छे दाम पर बेच सकता है। ममता जी बोलती थी कि हम बंगाल में मां,माटी,मानुष के लिए काम करेंगे लेकिन वास्तविकता में ममता बनर्जी ने टोलाबाजी,तुष्टीकरण और तानाशाही के लिए काम किया। पश्चिम बंगाल में 3665 नेशनल हाईवे बने,यह सब प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा बने हैं।”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ” किसानों के साथ अन्याय हो रहा है,हम किसानों को इंसाफ दिलाएंगे। मोदी तुम आगे बढ़ो किसान तुम्हारे साथ है…किसानों की आवाज आपके साथ है,पश्चिम बंगाल की जनता ने मन बना लिया है कि अब बीजेपी को आना है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी सरकार बना कर आपकी इच्छा पूरी करें।” उन्होंने कहा, “आज से लेकर 24 जनवरी तक हमारे कार्यकर्ता किसानों से अन्न लेंगे और सौगंध खाएंगे कि किसानों की लड़ाई भाजपा लड़ेगी। फिर 24 जनवरी से 31 जनवरी तक गांव गांव में कृषक भोज करेंगे और 40000 ग्राम सभाओं में अपनी बात रख कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का बुलंद करेंगे।”
जेपी नड्डा ने कहा, “हमें बहुत दुख होता है कि ममता बनर्जी ने चिट्ठी लिखी है कि हम किसान सम्मान निधि राज्य के लोगों को देना चाहते हैं,लेकिन ममता जी अब पछताए होत क्या? जब चिड़िया चुग गई खेत…अब बंगाल की जनता तय कर चुकी है कि बीजेपी की सरकार को लाना है और आपकी सरकार को जाना है।”