हमारा देश भी कितना अद्भुत देश है,जहां पर देश के लिए शहीद होने वाले सुभाष चंद्र बोस को भारत रत्न नहीं दिया गया…जहां पर क्रांतिकारियों को भारत रत्न नहीं दिया गया.. जहां पर भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव,चंद्रशेखर आजाद,रानी लक्ष्मीबाई,रानी दुर्गावती, महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों को भारत रत्न नहीं दिया गया। दशकों से देश के युवा मांग करते हैं कि इन क्रांतिकारियों को भारत रत्न दिया जाए, जिससे इनके बलिदान का थोड़ा तो कर्ज हम अदा कर सकें।
कांग्रेस पार्टी की मुखिया को दिया जाए भारत रत्न
लेकिन हमारे देश की राजनीति भी अद्भुत राजनीति है हमारे देश में एक पार्टी की मुखिया को केवल भारत रत्न इसीलिए दिलाने की कोशिश की जा रही है,जिससे उनकी प्रशंसा करने वाले लोगों को पार्टी में अच्छा पद प्राप्त हो सके… कुछ समय पहले कांग्रेस के महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह मांग की थी कि सोनिया गांधी को भारत रत्न दिया जाना चाहिए ।
उनकी इस मांग का जाहिर है कांग्रेस के प्रत्येक व्यक्ति ने समर्थन किया और अब शिवसेना पार्टी के सांसद और अपने बयानों से रोज नई मुसीबत खड़े करने वाले संजय राऊत ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भारत रत्न दिए जाने की मांग का समर्थन कर दिया है। संजय राउत ने कहा,”कांग्रेस का अंतर्द्वंद डेमोक्रेसी के लक्षण हैं,वहीं सोनिया गांधी को भारत रत्न देने की मांग का विरोध करने पर संजय राउत ने कहा कि यही बात हम बीजेपी से भी पूछ सकते हैं,प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कौन है?
नीतीश ने बयान पर कसा तंज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संजय तथा हरीश के इस बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस सरकार से पहले यूपीए की सरकार दो बार सत्ता में थी और तब उन्हें यह सम्मान ले लेना चाहिए था। उन लोगों के पास पहले ही सरकार थी,जो आज मांग कर रहे हैं पहले ही दिलवा देते।