हमारे देश में अद्भुत नेताओं की कोई कमी नहीं है।अपने बयानों से लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले नेताओं में समाजवादी पार्टी के नेताओं का नाम शीर्ष पर आता है। कुछ समय पहले ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वैक्सीन से जुड़ा हुआ एक विवादित बयान दिया था। अब उन्हीं की पार्टी के एक एमएलसी जिनका नाम आशुतोष सिन्हा है, उन्होंने भी यह विवादित बयान देकर अपने आप को सुर्खियों में ला दिया है।अपने बयान में सपा एमएलसी ने कहा है, “कोविड-19 की वैक्सीन में कुछ तो ऐसा है, जो लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है।हो सकता है कि लोग बाद में कह दें कि वैक्सीन जनसंख्या को कम करने के लिए दी गई है… कुछ भी हो सकता है…ये भी संभव है कि इस वैक्सीन को लगवाने के बाद लोग नपुंसक हो जाएं।”
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस बयान का समर्थन अब कांग्रेस पार्टी भी कर रही।कांग्रेस के नेता राशिद अल्वी का कहना है, “जिस तरीके से केंद्र सरकार सीबीआई, आईबी, ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ कर रही है, तो वैक्सीन तो एक ऐसी चीज है जिसका आम आदमी के साथ निश्चित तौर से इसका इस्तेमाल नहीं होगा, लेकिन विपक्ष के नेताओं को डर तो लगेगा। क्योंकि ऐसे हाथों में सरकार है, जो देश के विपक्ष को या तो जेल में देखना चाहती है या उनकी राजनीति खत्म करना चाहती है…तो अखिलेश यादव के बयान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।”