समाजवादी पार्टी के बुरे दिन अभी समाप्त नहीं हुए हैं उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर होने के बाद अब कई प्रदेशों से समाजवादी पार्टी के लिए बुरी सूचनाएं आ रही हैं। बिहार में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। किला परिसर स्थित कार्य नंद भवन में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को लोकबंधु राजनारायण की 34 वी पुण्यतिथि मनाई गई। जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के कई नेताओं ने इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा भेज दिया।
जिला अध्यक्ष पप्पू यादव का कहना है कि हमने जिस पार्टी को 15 सालों तक खून पसीना देकर जिले में स्थापित करने का काम किया है।उस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पारिवारिक रिश्तो के कारण उस कुनबे के उत्थान के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरवी रख कर समाजवादी पार्टी को बिहार में जमींदोज कर दिया है। ऐसी स्थिति में अब हमारा समाजवादी पार्टी में रहना आत्मघाती होगा। उन्होंने कहा कि अब हम नए वर्ष में नई रणनीति के तहत काम करेंगे। समाजवादी पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार ने कहा कि हम सपा से भले ही इस्तीफा दे रहे हैं लेकिन हम अपने नेता के नेतृत्व में सदैव एकत्रित रहेंगे। जिले के विकास के लिए हम आंदोलन करते रहेंगे और किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेंगे।