कोयला तस्करी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने गुरुवार को टीएमसी नेता विनय मिश्रा,व्यवसायी अमित सिंह तथा नीरज सिंह के आवास पर छापेमारी की। जिस वक्त इन तीनों के घरों पर छापा पड़ा तीनों ही अपने घरों में मौजूद नहीं थे। मिश्रा तथा इन दोनों के नाम पर एक नोटिस दिया गया है जिसके अनुसार अब इन तीनों को कोलकाता स्थित सीबीआई के ऑफिस में 4 जनवरी को पहुंचना होगा। इस मामले पर इन तीनों पर यह आरोप लगा है कि इन्होंने अवैधानिक रूप से कोयले का खनन किया जिसकी कीमत कई हजार करोड़ रुपए है, तथा इस कोयले को कई वर्षों से पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्से में ब्लैक मार्केट में बेचा जा रहा है। इसी मामले में दिसंबर महीने में सीबीआई ने कोलकाता के CA गणेश वगारिया के दफ्तर पर छापेमारी की थी।
सितंबर में जब इस मामले की जांच प्रारंभ हुई तो भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए। भाजपा ने आरोप लगाया कि बिक्री से प्राप्त हुए पैसे को व्हाइट करने के लिए टीएमसी को चंदा दिया जा रहा है। बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया, इसका पूरा फायदा अभिषेक बनर्जी जो कि ममता बनर्जी के भतीजे हैं उन्हें ही पहुंच रहा है क्योंकि उन्होंने ही इनकी नियुक्ति की थी। इस छापेमारी में सीबीआई ने क्या-क्या प्राप्त किया है? इसके बारे में नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया है कि पासवर्ड लगे हुए कई लैपटॉप्स, डॉक्युमेंट्स मिश्रा के घर से जब्त किए गए हैं।