बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे बहुत दिनों के आ चुके हैं बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बन चुकी है मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने शपथ ले ली है लेकिन उसके बावजूद भी बिहार में कुछ भी सही नहीं चल रहा है बिहार में लगातार सरकार तोड़ने की कोशिश की जा रही है इसी बीच आरजेडी की ओर से जेडीयू को एक बड़ा ऑफर दिया गया है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्पीकर ने कहा है कि अगर जेडीयू आरजेडी का समर्थन करते तो 2024 के चुनाव में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर सभी विपक्षी पार्टियों का समर्थन प्राप्त हो जाएगा। बयान के द्वारा यह माना जा सकता है कि अभी तक आरजेडी ने बिहार में सरकार बनाने की अपनी मुहिम नहीं छोड़ी है।
हम आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में कोई बड़ा अंतर देखने को नहीं मिला है और भारतीय जनता पार्टी बिहार की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। लेकिन बहुमत से वह पार्टी भी काफी दूर है बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से कोई एक पार्टी बिहार में सरकार नहीं बना सकती। इसीलिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के चारों दलों ने मिलकर बिहार में सरकार बनाई है और यह माना जा रहा है कि बिहार में यह सरकार ज्यादा देर तक टिकने वाली नहीं है। क्योंकि विपक्षी पार्टियों की ओर से लगातार पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है और प्रदेश में आरजेडी की सरकार बनाने की मुहिम चलाई जा रही है।