भले ही केंद्र सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा में नागरिक संशोधन विधेयक पास करा लिया हो लेकिन इसके विरोध की चिंगारी में इस समय पूरा पूर्वोत्तर जल रहा है। मोदी सरकार के खिलाफ असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश समेत तमाम पूर्वोत्तर राज्यों में लोगों का गुस्सा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। इस प्रदर्शन का असर अब नेताओं के कार्यक्रमों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। अमित शाह ने भी अब अपना शिलांग दौरा रद्द कर दिया है। अमित शाह को इसकी रविवार नॉर्थ ईस्ट पुलिस अकैडमी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शिलांग जाना था लेकिन नागरिक विधेयक की आग मेघालय तक भी पहुंच गई है। बता दें कि इससे पहले असम में होने वाली पीएम मोदी और जापान के राष्ट्रपति शिंजो अबे की बैठक को भी स्थगित करना पड़ा था।
असम और त्रिपुरा में भारी विरोध के चलते फ्रांस की सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है। फ्रांस प्रशासन की ओर से जारी सलाह में कहा गया है कि भारत में नागरिकता कानून पारित होने के बाद त्रिपुरा और असम समेत कई राज्यों में जनता और पुलिस के बीच झड़पें हुईं। असम के लिए फ़िलहाल हवाई सेवा को निलंबित कर दिया है। सभी विरोध प्रदर्शन से दूर रहें। नियमित रूप से समाचारों और भारतीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।