पश्चिम बंगाल में आज आने वाले विधान सभा चुनाव से पहले बहुत बड़ी राजनीतिक उठा पटक हुई है। कभी ममता के विश्वस्त रहने वाले शुभेंदु अधिकारी ने आज भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उपस्थिति में बीजेपी का दामन थाम लिया है।इतना ही नहीं शुबेंदू ने बीजेपी ज्वाइन करने के साथ ही ममता बनर्जी को एक जोर का झ्टका दिया है और अपने साथ 10 अन्य तृणमूल कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी में शामिल करवाया हैं।
बीजेपी में शामिल होने के बाद शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टीएमसी में लोकतंत्र नहीं रह गया है। कैलाश विजयवर्गीय और अमित शाह को बाहर का बताया जा रहा है। लेकिन यह जान लीजिए हम पहले भारतीय हैं उसके बाद बंगाली है।
आपको बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने हाल में ही टीएमसी के खराब रवैए से नाराज़ हो कर पार्टी के सभी पदों से अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसके बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने की खबर आने लगी थी।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल को टीएमसी और भ्रष्टाचार से बचाना है। मैं टीएमसी को चेतावनी देना चाहता हूं कि वो जो नहीं चाहते वही होगा। बंगाल में अब बीजेपी की सरकार बनानी होगी। वहीं बंगाल के आर्थिक स्थिति पर बात करते हुए शुभेंदु ने कहा कि बंगाल आज कर्ज में पूरी तरह से डूब गया है और अब बंगाल को पीएम मोदी के नीतियों की जरूरत है ताकि बंगाल का समुचित विकास हो सके। ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल कि जनता इस बार झूठे वादा में नहीं आएगी और इस बार ममता की विदाई पक्की है।