केजरीवाल का विधान सभा में हंगामा, कृषि बिल को को फाड़ा और कहा निर्मम हो गई है सरकार

किसान आंदोलन के बीच हुए किसानों की मौत पर सवाल करते हुए केजरीवाल ने सरकार पर जम कर हमला बोला है। वहीं विधान सभा में कृषि बिल के कॉपी को भी फाड़ दिया है।

0
560
चित्र साभार: ट्विटर @AAPPunjab

दिल्ली विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कृषि कानून की कॉपी फाड़ दी और कहा कि दिल्ली ने आज सभी 3 कृषि कानूनों को खारिज कर दिया और केंद्रीय सरकार से अपील की कि वह इन काले कानूनों को वापस ले। 20 दिनों के विरोध के दौरान 20 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है। इस आंदोलन में औसतन एक किसान प्रतिदिन शहीद हो रहा है। सरकार और कितने लोगों की जान लेगी।

केजरीवाल ने पूछा कि फार्म लॉ को महामारी के दौरान संसद में पारित करने की क्या जल्दी थी? यह पहली बार हुआ है कि राज्यसभा में मतदान के बिना 3 कानून पारित किए गए … मैं इस विधानसभा में 3 कानूनों को फाड़ रहा हूं और केंद्र से अपील कर रहा हूं की वे अंग्रेजों से बदतर न बनें।

विधान सभा में अपने भाषण के दौरान केजरीवाल ने कहा कि आज धरने में बैठे सभी किसान भगत सिंह बन गए है, वहीं सरकार का इस बिल के बारे में कहना है कि यह बिल किसानों के हित में हैं और सरकार कोशिश भी कर रही है कि इस बिल के बारे में किसानों को समझाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here