बंगाल के सत्ता धारी पार्टी टीएमसी को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। पार्टी के रवैए से नाराज़ टीएमसी विधायक आने वाले कुछ ही दिनों में पूर्व बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष वहीं देश के गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में बीजेपी का दामन थामेंगे।
आपको बता दें कि सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक शुभेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल होने से पहले विधायक पद से अपना इस्तीफा बंगाल के राज्पाल को सौंप सकते हैं। 17 दिसंबर को बंगाल में एक रैली को संबोधित करने के बाद शुभेंदु अधिकारी दिल्ली के लिए रवाना होंगे और वहीं बीजेपी के मुख्यालय में बीजेपी का दामन थामेंगे।
आज ही शुभेंदु अधिकारी के सुरक्षा को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Z श्रेणी सुरक्षा कर दी है। अब शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा में CRPF के जवान तैनात होंगे। आपको ध्यान रहे कि शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ हुए आंदोलन का ममता बनर्जी के बाद मुख्य चेहरा थे और इसी आंदोलन के बूते 2011 में ममता बनर्जी ने लेफ्ट के किले को ध्वस्त कर सत्ता में आई थीं
टीएमसी का शुभेन्दु को मनाने से इनकार
शुभेन्दु जनाधार वाले एक प्रभावशाली नेता हैं, उनका इस्तीफा ममता बनर्जी के किसी बड़े झटके से कम नहीं है। हालांकि, पार्टी का कहना है कि उन्हें मनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाएगा, लेकिन अगर उन्हें ममता बनर्जी से कुछ कहना हो तो पार्टी सुनने के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि 27 नवंबर को शुभेंदु ने परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी को दिए एक संदेश में कहा था कि अब पार्टी में रहकर काम करना संभव नहीं है। इस्तीफा देते हुए उन्होंने यह भी कहा था कि मेरी पहचान पश्चिम बंगाल और भारत के बेटे के रुप में है। मैं हमेशा बंगाल के लोगों के लिए खड़ा रहूंगा।