पश्चिम बंगाल में गुंडाराज कायम, जेपी नड्डा तथा कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुआ हमला

पश्चिम बंगाल में गुंडाराज अपने चरम पर पहुंच चुका है आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कोलकाता में एक पार्टी का प्रचार करने गए। वहां भाजपा अध्यक्ष पर हमला हुआ। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पत्थरबाजी हुई।

0
358
चित्र साभार: ट्विटर @JPNadda

आप सभी ने कई बार सुना होगा कि भारत में तानाशाही चल रही है। भारत की सरकार इस समय किसी का भी विरोध सहन नहीं कर पा रही लेकिन वास्तव में ऐसी हकीकत तो पश्चिम बंगाल में दिखाई दे रही है। जहां पर सरकार के खिलाफ बोलने वाले सरकार की आलोचना करने वाले लोगों पर पत्थरबाजी की जा रही है। लोगों पर हमले कराये जा रहे हैं। आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता पहुंचे थे और आज कोलकाता में उन्हें पार्टी का प्रचार करना था। इसी दौरान यह खबर आई कि भाजपा के नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर इल्जाम लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के लोग हाथों में डंडे और काले झंडे लेकर सड़कों पर खड़े थे तथा जेपी नड्डा के काफिले पर हमला भी किया गया। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था इसी बीच यह भी खबर आ गई कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पत्थरबाजी हुई हालांकि वे उस पत्थरबाजी में घायल नहीं हुए हैं। लेकिन किस प्रकार गुंडाराज के चपेट में आकर पश्चिम बंगाल बर्बाद हो चुका है इससे यह बात सिद्ध हो चुकी है।बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा,”आज मैं यहां आया हूं,रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं।”

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “हमारे ऊपर पथराव होने से हमें चोटे आईं। यह अराजकता की हद है। मैं बंगाल की जनता से पूछना चाहता हूं, क्या बंगाल में राजनितिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का इस तरह से स्वागत किया जाता है? जनता इस दिशा में निर्णय करें कि बंगाल की संस्कृति का अपमान कब तक होने देंगे हम।”

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, “आज का दिन भारतीय राजनीति के इतिहास में एक काला दिन है। पश्चिम बंगाल में मीडिया भी सुरक्षित नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here