रेप के आरोपियों को जमानत पर छोड़ना कितना ख़तरनाक साबित हो सकता है इसका ताजा उदाहरण उन्नाव केस में देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव शहर की रहने वाली एक महिला के साथ मार्च महीने में गाँव के ही कुछ दबंगो द्वारा गैंगरेप किया गया था। इस मामले में 5 आरोपियों को जेल में रखा गया था। लेकिन जैसे ही इन आरोपियों को जमानत मिली इन्होंने पीड़िता को जान से मारने के लिए उसे आग के हवाले कर दिया। पीड़िता अपनी जान बचाने के लिए लगभग 1 किलोमीटर तक यूँ ही भागती रही। इसके बाद उसने खुद ही पुलिस को फोन कर के घटना की जानकारी दी है। पीड़िता के बयान को अस्पताल में मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले में पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पहले पीड़िता को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन स्थिति गम्भीर होने पर उसे एयरलिफ्ट के द्वारा दिल्ली के अस्पताल में भेजा गया है। उसका 90 प्रतिशत शरीर जल चुका है। अभी वो दिल्ली के अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
पीड़िता को जिंदा जलाने की घटना सामने आने के बाद योगी सरकार भी अलर्ट हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर रिपोर्ट मांगी है। इस घटना को लेकर काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी समेत समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने योगी सरकार को जमकर घेरा है। प्रोफेसर रामगोपाल ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग की है।
Image Source: