राज्यसभा में पास हुआ SPG बिल, अमित शाह ने बताया, आखिर क्यों हुई थी प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक?

0
396

जोरदार हंगामे के बीच स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया है। इस बिल के खिलाफ पहले ही विपक्ष अपने तेवर स्पष्ट कर चुका था। वहीं बिल पर सुनवाई के दौरान कांग्रेस ने इस बिल के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए राज्यसभा से वॉकआउट भी किया। हालांकि गृहमंत्री अमित शाह फिर भी इस विधेयक को बहुमत के साथ राज्यसभा में पास कराने में कामयाब रहे। अमित शाह ने कहा कि ‘सरकार ने गांधी परिवार से सुरक्षा वापस नहीं ली है बल्कि सिर्फ बदलाव किया है। जो रक्षा मंत्री और गृह मंत्री के अलावा उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति को सुरक्षा मिली है, वही उनको भी मिली है। इस दौरान अमित शाह ने प्रियंका गांधी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भी बात की।

उन्होंने कहा प्रियंका वाड्रा की हुई सुरक्षा भंग एक ‘इत्तेफाक’ था। प्रियंका गांधी के घर जो सुरक्षा है इसमें राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा सुरक्षा जांच के बिना अंदर आते हैं। सुरक्षाकर्मियों के पास एक सूचना आई कि राहुल गांधी एक काली सफारी गाड़ी में आने वाले हैं। ठीक उसी समय एक काली सफारी गाड़ी आई और उसमें शारदा त्यागी कांग्रेस कमिटी खरगोरा मेरठ की नेता थीं। चूंकि समय भी वही था, इसलिए वह बिना सिक्यॉरिटी जांच के अंदर चली गईं। समय वही था और गाड़ी भी काली थी तो सिक्यॉरिटी एजेंसियों ने उन्हें जाने दिया। यह एक इत्तेफाक था। इसके बावजूद हमने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिए हैं। इस मामले में तीन सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया है।

Image Source: Zeenews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here