आने वाले कुछ समय में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार के बाद अब भारतीय जनता पार्टी का अगला लक्ष्य है पश्चिम बंगाल में अपनी सरकार बनाना। जिसके कारण लगातार यह सवाल उठ रहा है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा ममता बनर्जी के सामने किस कैंडिडेट को उतारेगी? ऐसा कौन सा व्यक्ति है जो ममता बनर्जी की लोकप्रियता के सामने बड़ा साबित होगा? पार्टी के नेता यह मानते हैं कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी सौरव गांगुली को ममता बनर्जी के सामने अपना सीएम कैंडिडेट बना सकती है। सभी जानते हैं कि बंगाल के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं तथा उन्हें पसंद करने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगात राय ने कहा है, “सौरव गांगुली भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बन सकते हैं। हालांकि उन्होंने गांगुली को राजनीतिक रुप से अनुभवहीन बताकर, उनकी जिस तरह से आलोचना की है। यह माना जा सकता है कि ममता बनर्जी के सामने यदि सौरव गांगुली को खड़ा किया गया तो यह बड़ा मुकाबला बन सकता है।” भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली राजनीति में आ सकते हैं और बीजेपी का हिस्सा बन सकते हैं, टीएमसी का कहना है कि अगर सौरव गांगुली ऐसा फैसला लेते हैं तो उन्हें काफी दुख होगा!.. तृणमूलकांग्रेस का कहना है, “सौरव गांगुली सभी बंगालियों के लिए एक आइकन है अगर वो राजनीति में आते हैं तो मैं खुश नहीं हूँगा!..वह बंगाल के एकलौते क्रिकेटर कप्तान रहे हैं,लेकिन उनका राजनीति में कोई बैकग्राउंड नहीं है ऐसे में वह यहां नहीं टिक पाएंगे।” अभी तक यह बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में पूरा विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के चेहरे पर लड़ा जा रहा है। लगातार भारत के गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी लगातार पश्चिम बंगाल पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
Image Source: Tweeted by @SGanguly99