तेजस्वी यादव ने दी नीतीश कुमार को चेतावनी, बोले 1 महीने के अंदर 19 लाख नौकरियां नहीं मिली तो सड़क पर होगा संग्राम

लालू प्रसाद यादव के बेटे और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा है कि ऐसे बहुत कम उदाहरण होंगे, ज़ब तीसरे नंबर की पार्टी के व्यक्ति को किसी राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया हो, यह अफसोस की बात है। उन्होंने कहा कि 1 महीने के अंदर अगर 19 लाख रोजगार नहीं दिए गए तो राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश में आंदोलन शुरू करेगा।

0
387

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बन चुके हैं और अब तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा है कि ऐसे बहुत कम उदाहरण होते हैं जहां तीसरे नंबर की पार्टी के व्यक्ति को किसी राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया हो, यह अफसोस की बात है!… दरअसल यह एनडीए सरकार चोर दरवाजे से बनी है। ”

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को सेंट्रल हॉल में विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात संवाददाताओं से चर्चा की। उन्होंने चर्चा के दौरान कहा, ” बेशक सरकार एनडीए की हो लेकिन राष्ट्रीय जनता दल को भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा वोट मिला है!” राष्ट्रीय जनता दल को 23.5% वोट मिले हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी को 20% वोट मिले हैं।मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ” वे बताएं कि बतौर उप मुख्यमंत्री मेरे कार्यकाल में कौन से आरोप लगे थे? उन्होंने साफ किया कि बतौर मुख्यमंत्री मेरे ऊपर एक भी आरोप नहीं लगे!…जो आरोप मुझ पर लगाए गए हैं वे उस समय के है,जब मेरे मूंछे से भी नहीं आई थी। बचपन में भी मेरे पर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित।”

तेजस्वी का कहना है, “विपक्ष के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप सत्ता में बैठे लोग लगा रहे हैं!… विपक्ष से इस्तीफा मांगना बताता है कि सरकार में बैठे लोगों की सोच क्या है? तेजस्वी यादव का कहना है कि अधिकतर मंत्री किसी न किसी गंभीर आरोप में दागी हैं!” तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए भी कह दिया है, “यदि 1 महीने के भीतर बिहार के 1900000 लोगों को नौकरी नहीं दी गई तो राष्ट्रीय जनता दल सड़क पर आकर संग्राम करेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here