अमित शाह ने साधा राहुल सोनिया पर निशाना, बोले गुपकार गैंग कश्मीर में चाहता है विदेशी दखल, क्या आप उनके साथ हैं?

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेतृत्व से सवाल पूछते हुए कहा है "गुपकार गैंग कश्मीर में विदेशी दखल चाहता है, हमारे राष्ट्रध्वज का अपमान करता है? क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी इसका समर्थन करते हैं? "

0
415
चित्र साभार: ट्विटर @AmitShah

कश्मीर से धारा 370 को हटाए हुए 1 साल से ज्यादा हो चुका है ।लेकिन कश्मीर के जिहादी नेता आज भी कश्मीर को उसी रास्ते पर ले जाना चाहते हैं जिस रास्ते से हटाने के लिए भारत के लोगों ने बड़े प्रयास किए हैं। कश्मीर के स्थानीय नेता चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में दोबारा धारा 370 लागू हो और एक बार फिर कश्मीर खूनी खेल खेलने के लिए तैयार हो जाए। इसी बीच भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती की अगुवाई में बने जम्मू कश्मीर के गुपकार गुट को लेकर बड़ा हमला बोला है। गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा, “गुपकार गैंग कश्मीर में विदेशी दखल चाहता है, हमारे राष्ट्रध्वज का अपमान करता है? क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी इसका समर्थन करते हैं? “

अमित शाह ने कहा है कि मैं गुपकार गुट को कहना चाहता हूं,यह लोग देश के मूड के साथ चलें वरना समाप्त हो जाएंगे, अमित शाह ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए गुपकार गुट के नेताओं तथा कांग्रेस के नेताओं पर करारा हमला बोला गृह मंत्री ने कहा, “गुपकार गैंग ग्लोबल हो रहा है, वे चाहते हैं कि विदेशी ताकतें जम्मू कश्मीर में दखल दे!.. गुपकार गैंग भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करता है! क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकार गैंग के ऐसे कदमों का स्वागत करती है? उन्हें अपना रुख पूरी तरह स्पष्ट कर देना चाहिए।”

Image Source: Tweeted by @AmitShah

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here