बिहार में इस बार भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बन चुकी है लेकिन बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अब दोबारा बिहार के उप मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे ।जब इस बात का ऐलान हुआ तो सुशील कुमार मोदी ने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए अपने दर्द को साझा किया। उन्होंने लिखा, “भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।”
भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020
इस ट्वीट के जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सुशील कुमार मोदी के ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा, “आदरणीय सुशील जी आप नेता हैं,उपमुख्यमंत्री का पद आपके पास था, आगे भी आप भाजपा के नेता रहेंगे!.. पद से कोई छोटा बड़ा नहीं होता!..”
आदरणीय सुशील जी आप नेता हैं, उप मुख्यमंत्री का पद आपके पास था, आगे भी आप भाजपा के नेता रहेंगे ,पद से कोई छोटा बड़ा नहीं होता । https://t.co/Poh8CDODOw
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 15, 2020
अभी तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से यह ऐलान नहीं किया गया है कि बिहार के डिप्टी सीएम के पद पर कौन बैठेगा?हालांकि रेणु देवी को विधानमंडल का उप नेता चुना गया है! वहीं तार किशोर प्रसाद को विधानमंडल का नेता चुना गया है।
Image Source: Tweeted by @ANI