नीतीश कुमार चुने गए NDA विधायक दल के नेता, कल बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर लेंगे सातवीं बार शपथ

जेडीयू नेता नीतीश कुमार और बिहार के सातवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे। नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। नीतीश कुमार ने बैठक के बाद राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

0
416

नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। भारतीय जनता पार्टी,जनता दल यूनाइटेड, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा तथा विकासशील इंसान पार्टी एनडीए के सभी घटक दलों ने मिलकर नीतीश कुमार को एनडीए के विधायक दल का नेता चुन लिया है। नीतीश कुमार सोमवार को राजभवन में शाम 4:00 बजे सातवीं बार मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ लेंगे। नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आज एक बैठक हुई जिसमें पर्यवेक्षक के तौर पर राजनाथ सिंह, बिहार में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव मौजूद रहे। डिप्टी सीएम को लेकर अभी फिलहाल बातें नहीं हो पाई है भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक चाहते हैं कि सुशील मोदी को दोबारा डिप्टी सीएम ना बनाया जाए।

जनता दल यूनाइटेड एनडीए सरकार का हिस्सा तो है लेकिन उसके मंत्री नहीं है। यह माना जा रहा है कि यदि जेडीयू की ओर से कहीं मामला फंसता है तो भाजपा घटक दल जेडीयू को केंद्र में सहभागिता का ऑफर दे सकती है । 2019 के आम चुनाव के बाद केंद्र में एक मंत्री पद का ऑफर नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया था। बिहार में भाजपा के 17 पर जेडीयू के 16 सांसद हैं जिस कारण नीतीश कम से कम केंद्र में अपने तीन मंत्री चाहते हैं। नीतीश 6 सांसद वाली लोजपा के विधानसभा चुनाव में दिखाए गए रवैया से खफा हो चुके हैं,जिसके कारण वह चिराग पासवान के खिलाफ और लोक जनशक्ति पार्टी के खिलाफ कोई ना कोई ऐसा मुद्दा भाजपा के सामने रखेंगे जो भाजपा के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगा।

Image Source: Tweeted by @NitishKumar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here