बिहार में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है और अब यह माना जा रहा है कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। एक तरह प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की नारी शक्ति को धन्यवाद दिया कि उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को वोट दिया तो वहीं दूसरी तरफ उसी नारी शक्ति को वोट देने का खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है ।सहरसा की एक वृद्ध महिला ने घर वालों के कहने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया और उन्होंने लालटेन का बटन नहीं दबाया,इसीलिए उन्हें उनके घर से निकाल दिया गया और इंसाफ मांगने के लिए वह महिला बिहार के मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची है लेकिन वहां से पुलिस उसे थाने ले गई है।
मुखियाइन देवी ने मीडिया को बताया, “मेरे परिवार और मेरे गांव के लोग लालटेन पर वोट डालने को कह रहे थे। लेकिन हम भारतीय जनता पार्टी को वोट दिए,इसके बाद बेटा बहू ने मारपीट किया और घर से बाहर निकाल दिया।” परेशान मुखियाइन देवी सहरसा से बस पकड़ कर पटना चली आई और वहां सीएम आवास पर पहुंची ताकि बिहार के मुख्यमंत्री उन्हें न्याय दिला सके!.. लेकिन मुख्यमंत्री आवास के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया। महिला को थाने ले जाया गया । मुखियाइन देवी बार-बार न्याय की गुहार लगा रही हैं,उनके पास पीएम मोदी का फोटो बीजेपी का झंडा और दूसरी सामग्री भी मिली है।