बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने 5 सीटों पर विजय प्राप्त की है और अपनी इस वजह से ए आई एम आई एम और उसके प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के हौसले बुलंद हो चुके हैं। सीमांचल में मिली जीत ने ओवैसी को पश्चिम बंगाल के चुनाव में उतरने के लिए तैयार कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर हमला बोला जो उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की बी टीम बता रहे थे। हम आपको बता दें बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने 75 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के खाते में 74 सीटें आई हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी की जीत का श्रेय सीमांचल की जनता को दिया है। ओवैसी ने कहा है कि हमारी राज्य की इकाई को इस जीत का पूरा श्रेय जाता है।
महागठबंधन के आरोपों का जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा, “अगर बिहार में उनके कारण महागठबंधन को नुकसान हुआ है तो फिर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में क्यों हार हुई? वहां तो हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है!” असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल के चुनाव पर कहा है, “हमारी पार्टी पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। एक राजनीतिक पार्टी होने के नाते यह हमारा अधिकार है कि हम देश के किसी भी राज्य में चुनाव लड़ सकते हैं। हमारी पार्टी को इस अधिकार से कोई वंचित नहीं कर सकता।” बिहार विधानसभा चुनाव में 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए जिसमें भारतीय जनता पार्टी को 125, महागठबंधन को 110, AIMIM, बसपा तथा 8 सीट मिली।
Image Source: Tweeted by @ANI