जीत के बाद जो बाइडेन ने पहली बार जनता को किया संबोधित, बोले, “अब जख्मों को भरने का वक्त, देश को एकजुट करुंगा”

अमेरिका के नए प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने शनिवार रात जीत के बाद पहली बार अपने देश को संबोधित किया वह दौड़ते हुए सबसे पहले मंच पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं देश को बांटने की बजाय एकजुट करूंगा। 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद बाइडेन अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति होंगे।

0
363

अमेरिका के होने वाले प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने शनिवार रात को जीत के बाद अपने देश को संबोधित किया सबसे पहले वह दौड़ते हुए मंच तक गए चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन पर बुजुर्ग होने का आरोप लगाया था। बाइडेन ने कहा मैं देश को बांटने की बजाय देश को एकजुट करूंगा। हम आपको बता दें 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद बाइडेन अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति बन जाएंगे। ट्रंप और उनके समर्थकों से बाइडेन ने कहा, “मैं जानता हूं जिन लोगों ने ट्रंप को वोट दिया है वे आज निराश होंगे। मैं भी कई बार हारा हूं, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है कि इसमें सब को मौका मिलता है। चलिए नफरत खत्म कीजिए!..एक दूसरे की बात सुनिए और आगे बढ़िये। विरोधियों को दुश्मन समझना बंद कीजिये, क्योंकि हम सब अमेरिकी हैं। बाइबल हमें सिखाती है कि हर चीज का एक वक्त होता है, अब जख्मों को भरने का वक्त है इससे पहले कोविड-19 को कोंट्रोल करना होगा, फिर इकोनामी और देश को रास्ते पर लाना होगा!”

बाइडेन ने अमेरिका के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे गर्व है कि हमने दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में विविधता देखी। उस के बल पर जीते। सबको साथ लाए डेमोक्रेट्स, रिपब्लिकन, निर्दलीय, प्रोग्रेसिव रूढ़िवादी, युवा, बुजुर्ग, ग्रामीण, शहरी, समलैंगिक ट्रांसजेंडर, लेटिन, श्वेत, अश्वेत और एशियन हमें सभी का समर्थन मिला। कैम्पियन बहुत मुश्किल रहा। कई बार निचले स्तर पर भी गया। अफ्रीकी अमेरिकी कम्युनिटी हमारे साथ खड़ी रही!”

Image Source: Tweeted by @JoeBiden

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here