मुंबई पुलिस लगातार रिपब्लिक टीवी के पीछे पड़ चुकी है। अपनी व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने के लिए अब पत्रकारों का मुंह बंद कराने की कोशिश महाराष्ट्र सरकार के द्वारा की जा रही है। अब यह खबर आ रही है कि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के संस्थापक अर्णब गोस्वामी के घर में मुंबई पुलिस घुस गई। चैनल द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में पुलिसकर्मी पत्रकारों को डांटते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा चैनल का आरोप है कि उन्होंने अर्णव गोस्वामी के साथ दुर्व्यवहार भी किया। मुंबई पुलिस ने पत्रकारों से कहा हमारी कार्रवाई के बीच में मत आओ, हमें हमारी ड्यूटी करने दो। इस वीडियो में पत्रकार बार-बार कहता है कि वह बाद रिपोर्टिंग कर रहा है लेकिन पुलिसकर्मी उसे ऐसा करने से रोकते हैं। यह बताया जा रहा है कि 10 पुलिसवाले अर्णव गोस्वामी के घर पहुंचे थे। बाहर पुलिस की कई गाड़ियां भी लगी हुई थी। हथियारबंद पुलिस कर्मियों ने यह बताया भी नहीं कि वह किस लिए यहां आए हैं?
#LIVE on #IndiaWithArnab | WATCH the abhorrent and shameful sequence of the assault inside Arnab Goswami's residence; Fire in your support for #ArnabGoswami; send in videos, tweet with the hashtag and watch here – https://t.co/jghcajZuXf pic.twitter.com/a97s5sjoHV
— Republic (@republic) November 4, 2020
इसके कुछ समय पश्चात वीडियो में अर्णब गोस्वामी के साथ पुलिसकर्मी धक्का-मुक्की करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। अर्णब गोस्वामी मुंबई पुलिस के अधिकारियों को बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए कहते हैं। लेकिन मुंबई पुलिस के लोग पूछते नजर आ रहे हैं कि वह लीगल कैपेसिटी में वहां आए हैं और बो उनके साथ चलेंगे या नहीं? अर्णव गोस्वामी ने पुलिस वैन से कहा है, “इन्होंने मुझे मारा है मेरे साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया है!”
FIRE in your support for Arnab Goswami after the shocking assault and arrest by police; Send us your videos, tweet with the hashtag #IndiaWithArnab; Take a stand against this atrocious and appalling action; Raise your voice for #ArnabGoswami #LIVE here – https://t.co/jghcajZuXf pic.twitter.com/8xZ1ckoJMF
— Republic (@republic) November 4, 2020
पत्रकारों का कहना है कि उन्हें बाहर निकाल दिया गया है और अंदर क्या चल रहा है? इसका उन्हें भी कुछ पता नहीं है!.. इसके बाद मुंबई पुलिस अर्णव गोस्वामी को एक गाड़ी में लेकर चली गई !..उन्हें क्यों लेकर जाया गया है? यह भी नहीं पता लेकिन चैनलका आरोप है कि मुंबई पुलिस कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। चैनल का कहना है कि उन्हें कुछ इस तरह से बैन में ले जाया गया जैसे कि वह एक अपराधी हो। उनकी पत्नी ने उन पुलिसकर्मियों को “एनकाउंटर कॉप्स” बताया है!
#BREAKING on #IndiaWithArnab | Arnab Goswami pulled by the hair, assaulted and arrested in a case that was closed; taken in a police van; Republic enroute Raigad Police station; Fire in your support for #ArnabGoswami and watch #LIVE here – https://t.co/jghcajZuXf pic.twitter.com/goBk0seyOr
— Republic (@republic) November 4, 2020