अर्णव गोस्वामी के साथ पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, 10 पुलिसकर्मी पहुंचे अर्णव के घर

यह खबर आ रही है कि मुंबई पुलिस अब रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के संस्थापक अर्णव गोस्वामी के घर में घुस गई। मीडिया संस्थान द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में पुलिसकर्मियों को एक पत्रकार को डांटते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में वह पत्रकार से कहते हैं कि उनके कार्य में कोई भी बाधा ना पहुंचाए।

0
870

मुंबई पुलिस लगातार रिपब्लिक टीवी के पीछे पड़ चुकी है। अपनी व्यक्तिगत दुश्मनी निकालने के लिए अब पत्रकारों का मुंह बंद कराने की कोशिश महाराष्ट्र सरकार के द्वारा की जा रही है। अब यह खबर आ रही है कि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के संस्थापक अर्णब गोस्वामी के घर में मुंबई पुलिस घुस गई। चैनल द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में पुलिसकर्मी पत्रकारों को डांटते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा चैनल का आरोप है कि उन्होंने अर्णव गोस्वामी के साथ दुर्व्यवहार भी किया। मुंबई पुलिस ने पत्रकारों से कहा हमारी कार्रवाई के बीच में मत आओ, हमें हमारी ड्यूटी करने दो। इस वीडियो में पत्रकार बार-बार कहता है कि वह बाद रिपोर्टिंग कर रहा है लेकिन पुलिसकर्मी उसे ऐसा करने से रोकते हैं। यह बताया जा रहा है कि 10 पुलिसवाले अर्णव गोस्वामी के घर पहुंचे थे। बाहर पुलिस की कई गाड़ियां भी लगी हुई थी। हथियारबंद पुलिस कर्मियों ने यह बताया भी नहीं कि वह किस लिए यहां आए हैं?

इसके कुछ समय पश्चात वीडियो में अर्णब गोस्वामी के साथ पुलिसकर्मी धक्का-मुक्की करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। अर्णब गोस्वामी मुंबई पुलिस के अधिकारियों को बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए कहते हैं। लेकिन मुंबई पुलिस के लोग पूछते नजर आ रहे हैं कि वह लीगल कैपेसिटी में वहां आए हैं और बो उनके साथ चलेंगे या नहीं? अर्णव गोस्वामी ने पुलिस वैन से कहा है, “इन्होंने मुझे मारा है मेरे साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया है!”

पत्रकारों का कहना है कि उन्हें बाहर निकाल दिया गया है और अंदर क्या चल रहा है? इसका उन्हें भी कुछ पता नहीं है!.. इसके बाद मुंबई पुलिस अर्णव गोस्वामी को एक गाड़ी में लेकर चली गई !..उन्हें क्यों लेकर जाया गया है? यह भी नहीं पता लेकिन चैनलका आरोप है कि मुंबई पुलिस कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। चैनल का कहना है कि उन्हें कुछ इस तरह से बैन में ले जाया गया जैसे कि वह एक अपराधी हो। उनकी पत्नी ने उन पुलिसकर्मियों को “एनकाउंटर कॉप्स” बताया है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here