बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बिहार से राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा- गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरा POK भारत का अभिन्न अंग है

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को चिरैया, सुगौली, बथनहा और खजौली में चुनावी सभा को संबोधित किया। सम्बोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान को चेतावनी देते हुए कहा कि, "पूरा गिलगित-बाल्टिस्‍तान भारत का हिस्‍सा है जिसपर पाकिस्तान द्वारा अवैध क़ब्ज़ा किया गया है।

0
290

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज जारी है। तीसरे चरण का मतदान अभी बाकि है इसी बिच भारत के बड़े-बड़े- नेता और मंत्री स्टार प्रचारक के रूप में बिहार के अलग-अलग हिस्सों दिन रैलियां कर रहे है। इसी दरम्यान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को चिरैया, सुगौली, बथनहा और खजौली में चुनावी सभा को संबोधित किया।

सम्बोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्‍तान को चेतावनी देते हुए कहा कि, “पूरा गिलगित-बाल्टिस्‍तान भारत का हिस्‍सा है जिसपर पाकिस्तान द्वारा अवैध क़ब्ज़ा किया गया है। पाकिस्तान अब गिलगित- बाल्टिस्तान को राज्य बनाने जा रहा है। हमारी सरकार ने दो टूक शब्दों में कहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरा POK भारत का अभिन्न अंग है।”

एनडीए की सरकार बननी तय है: राजनाथ

जनसभा में आई भीड़ को देख कर राजनाथ ने कहा कि, “अब यह पूर्ण विश्‍वास हो गया है कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने जा रही है।” उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस- राजद के पास विकास का कोई ऐजेंडा नहीं है। बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं होगा।”

सेना के पराक्रम पर सवाल उठाने वाले आज मुंह दिखाने लायक नहीं है: सिंह

वहीं, सीतामढ़ी जिले के बथनाहा विधानसभा सीट के एनडीए प्रत्याशी अनिल राम के पक्ष में वोट मांगते हुए रक्षा मंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। रक्षा मंत्री ने बिना नाम लिए राजद पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए की सरकार में ‘लालटेन’ के दिन लद गए हैं। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सिंह ने कहा कि पुलवामा में हुए हमले के दौरान विपक्ष ने सेना के पराक्रम पर सवाल उठाए थे लेकिन दो दिन पहले पाकिस्तान के संसद में सरकारी बयान के बाद मुंह से एक शब्द तक नहीं बोला गया।

Image Source: Tweeted by @rajnathsingh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here