बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच की दरार बढ़ती जा रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव के आरोपों पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जवाब दिया। मायावती ने यह बात साफ तौर पर कह दी है कि वह किसी का भी समर्थन कर सकती हैं लेकिन समाजवादी पार्टी को हर हाल में हराएंगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि बीजेपी के साथ उनका कोई गठबंधन नहीं है मुस्लिम समाज के प्रति अपनी विचारधारा का हवाला देते हुए मायावती ने यह भी कह दिया है कि वह बीजेपी के साथ चुनाव लड़ ही नहीं सकती। क्योंकि उनकी पार्टी की विचारधारा उनसे नहीं मिलती।
29-10-2020-BSP PRESS NOTE-MS MAYAWATI JI PC pic.twitter.com/BxEiyQu0Bg
— Mayawati (@Mayawati) October 29, 2020
इसके अलावा उन्होंने कहा, “हम किसी भी कीमत पर समाजवादी पार्टी को नहीं जीतने देंगे!” उन्होंने यह भी कहा, “वह समाजवादी पार्टी को हराने के लिए किसी का भी समर्थन कर सकती हैं।”
— Mayawati (@Mayawati) October 29, 2020
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है, “वो किसी भी दबाव में आने वाली नहीं है और वे अभी संन्यास भी नहीं लेंगी!.. वे अभी काफी मजबूत हैं और एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी को हरायेंगी!” मायावती ने मुस्लिम समाज का जिक्र करते हुए कहा, “उनकी पार्टी ने सर्व समाज का ख्याल रखा है। मुस्लिम समाज के लोगों को भी टिकट दिया है उनकी छवि भले ही खराब की गई हो लेकिन उनके शासन में कभी एक भी दंगा नहीं हुआ।
— Mayawati (@Mayawati) October 29, 2020