मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होना है जिसके लिए सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक चुकी हैं। वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के एक उम्मीदवार ने कांग्रेस के नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दिग्विजय सिंह ने मुझे फोन किया और मुझे आगामी उपचुनाव से हटने के लिए कहा। उन्होंने कहा, ” मैं आपको पार्षद का टिकट दूंगा!..” आपको बता दें कि इस पूरे प्रकरण का ऑडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
दिग्विजय सिंह की कथित ऑडियो पर मध्य प्रदेश उपचुनाव के सपा उम्मीदवार रोशन मिर्जा का कहना है, ” उन्होंने दिग्विजय सिंह को उपचुनाव से हटने से मना कर दिया!” कहा कि वे चुनाव जरूर लड़ेंगे अब भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले पर राजनीति शुरू कर दी है और बीजेपी नेता लोकेंद्र मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं! उन्होंने कहा, ” दिग्विजय सिंह चुनाव के आखिरी चरण में अपने बिल से बाहर आए हैं। वे लोकतंत्र में नहीं बल्कि प्रबंधन में विश्वास रखते हैं। उन्होंने अतीत में कहा है कि चुनाव प्रबंधन द्वारा जीते जाते हैं।” साथ ही भाजपा नेता ने यह भी कहा कि यह ऑडियो उन्होंने खुद वायरल किया होगा!
Digvijaya Singh called me & told me to withdraw from upcoming bye-polls. He said I'll give you Councilor's ticket. I told him I won't withdraw & will contest: Roshan Mirza, SP candidate for Madhya Pradesh bye-polls on alleged viral audio of Digvijaya Singh asking him to withdraw pic.twitter.com/iYI1PuTgMx
— ANI (@ANI) October 29, 2020