बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीति अपने चरम पर है और किसी के समझ में नहीं आ रही है। एक तरफ भाजपा बार-बार कह रही है कि लोक जनशक्ति पार्टी से हमारा कोई संबंध नहीं है वही बार-बार लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान यह संकेत दे रहे हैं कि प्रदेश में लोजपा और भाजपा की सरकार बनेगी। चिराग पासवान ने न्यूज़ एजेंसी एनआईसी बातचीत करके मंदिर कार्ड खेला। उन्होंने कहा, “अगर भाजपा सत्ता में आई तो सीतामढ़ी से सीता राम मंदिर बनाया जाएगा। खुद को मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग ने कहा कि मैं राम मंदिर से भी बड़ा सीता मंदिर बनाना चाहता हुँ !..”
चिराग पासवान ने कहा, “सीता के बिना राम अधूरे हैं और इसी तरह सीता भी राम के बिना अधूरी है। अयोध्या के मंदिर को सीतामढ़ी के मंदिर से जोड़ने के लिए एक कॉरिडोर भी बनाया जाएगा।” चिराग पासवान सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में पूजा करने आए थे।
चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति को बड़ा मोड़ देते हुए कहा, “इस बात में कोई शक नहीं है कि बिहार में हम सरकार बनाएंगे, अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम सीता मंदिर की नींव रखेंगे, कम से कम जो मुख्यमंत्री अभी हैं वह तो मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे !..भाजपा की अगुवाई में हम भाजपा लोजपा सरकार बनाएंगे।”
Image Source: Tweeted by @iChiragPaswan