महाराष्ट्र में लगातार किसी ना किसी मुद्दे पर राजनीति होती रहती है। पिछले कुछ महीनों में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर महाराष्ट्र में कई महीनों तक सक्रिय राजनीति चली है। लगातार अर्नब गोस्वामी तथा महाराष्ट्र सरकार के बीच चले विवाद सबके सामने हैं। उसके बाद कंगना तथा संजय राउत के बीच हुआ विवाद भी महाराष्ट्र की राजनीति की एक प्रमुख वजह बना। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 23 अक्टूबर 2020 को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। इस जंग का प्रमुख कारण 50 हजार पुलिस कर्मियों की सैलरी अकाउंट दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने का मुद्दा है। कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता तथा वर्तमान में शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सैलरी अकाउंट स्थानांतरित करने को लेकर कहा सैलरी अकाउंट स्थानांतरित करना बेहद जरूरी था क्योंकि एक्सिस बैंक को बेहद मनमाने ढंग से चुना गया था और राज्य कर्मचारियों की सैलरी अकाउंट उसमें ट्रांसफर हुए थे।
Mumbai Police will transfer salary accounts of 50,000 cops from Axis bank soon.
Much needed move considering how arbitrarily the bank was chosen& state government employees’ salary accounts moved overnight.— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) October 23, 2020
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने प्रियंका चतुर्वेदी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, “कि वह नहीं समझेंगे कड़ी मेहनत और ईमानदारी क्या होती है?” अमृता फडणवीस ने प्रियंका चतुर्वेदी को दल बदलू भी कहा। उन्होंने बताया कि साल 2005 की तकनीक और सेवाओं में खातों का अधिग्रहण किया गया था। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि एक्सिस बैंक उनके घर का बैंक नहीं है और वह प्राइवेट सेक्टर बैंक की सूची में तीसरा सबसे बड़ा बैंक है।
Axis Bank is not my family Bank-it’s third largest listed private sector bank and I’m an employee who has worked for the same bank for 18 years! How will an opportunistic दल बदलू understand this honesty & hard work! These accounts were acquired in 2005-basis technology & services https://t.co/bFDnvjiaEa
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) October 23, 2020