मध्य प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से राज्य के सीएम कमलनाथ अपने फैसलों से चर्चा में बने हुए हैं। इस बार राज्य की कमलनाथ सरकार ने खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है। अब राज्य के खिलाड़ियों को भी शासकीय नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा।
राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने शनिवार को ग्वालियर के कम्पू खेल परिसर में प्रांतीय ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ करते हुए यह घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने ये भी घोषणा की है कि स्कूली स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अंडर-16 प्रांतीय ओलम्पिक शुरू किया जायेगा। कमलनाथ सरकार के इस फैसले से राज्य के खिलाड़ियों में एक नई उम्मीद आ गई है।
खेलमंत्री जीतू पटवारी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में लगातार पदक हासिल करने के बाद भी खिलाड़ियों को नौकरी से वंचित रहना पड़ता है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार नई खेल नीति में यह व्यवस्था की जा रही है कि शासकीय नौकरी में खिलाड़ियों को पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल सके।’’
जीतू पटवारी ने कहा कि प्रांतीय ओलम्पिक खेल का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता लाना, खेलों को सर्वसुलभ बनाना, प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान करना तथा उन्हें आधुनिक सुविधा और प्रशिक्षण प्रदान करना है। अंडर-16 प्रांतीय ओलम्पिक में सीबीएसई, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे।